खुशी या शनाया किसके समर लुक हैं कूल?


By Shradha Upadhyay21, Jun 2023 04:29 PMjagran.com

स्टार किड

खुशी कपूर और शनाया कपूर कजिन सिस्टर्स होने के साथ स्टार किड भी हैं।

सोशल मीडिया

दोनों बहनें अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं।

समर लुक्स

आज हम आपको खुशी और शनाया के कूल समर लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप इस समर ट्राई कर सकती हैं।

हाल्टर नेक

समर पार्टीज में आप खुशी की इस हाल्टर नेक ड्रेस को ट्राई कर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

स्कर्ट टॉप

समर में इस तरह के बॉडीकॉन स्कर्ट संग क्रॉप टॉप बेस्ट ऑप्शन है।

स्ट्रेपी ड्रेस

इस फ्लोरल प्रिंट स्ट्रेपी ड्रेस में एक्ट्रेस कूल लुक दे रही हैं।

पोल्का डॉट फ्रॉक

शनाया इस पोल्का डॉट फ्रिल फ्रॉक में बेहद क्यूट लग रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक समर फ्रेंडली है।

नियोन लुक

खुशी का ये नियोन पेंट और क्रॉप टॉप लुक समर परफेक्ट है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ