खुशी कपूर और शनाया कपूर कजिन सिस्टर्स होने के साथ स्टार किड भी हैं।
दोनों बहनें अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं।
आज हम आपको खुशी और शनाया के कूल समर लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप इस समर ट्राई कर सकती हैं।
समर पार्टीज में आप खुशी की इस हाल्टर नेक ड्रेस को ट्राई कर खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
समर में इस तरह के बॉडीकॉन स्कर्ट संग क्रॉप टॉप बेस्ट ऑप्शन है।
इस फ्लोरल प्रिंट स्ट्रेपी ड्रेस में एक्ट्रेस कूल लुक दे रही हैं।
शनाया इस पोल्का डॉट फ्रिल फ्रॉक में बेहद क्यूट लग रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक समर फ्रेंडली है।
खुशी का ये नियोन पेंट और क्रॉप टॉप लुक समर परफेक्ट है।