Khushi Kapoor ट्रेडिशनल ड्रेसेज में ढहाती हैं कहर, देखें तस्वीरें


By Prakhar Pandey16, Dec 2022 06:51 PMjagran.com

ब्यूटी इन ट्रेडिशनल

एक्ट्रेस ट्रेडिशनल में बला की खूबसूरत लगती हैं, येलो कलर के लहंगे और ब्राउन कलर के ब्लाउज में खुशी बेहद प्यारी लग रही हैं।

ऑफ शोल्डर लहंगा

पिंक कलर के लहंगे और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में खुशी की सुंदरता उभर के सामने आ रही है।

साड़ी लुक

व्हाइट कलर की नेट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में जाह्नवी की बहन कहर ढहाती नजर आ रही हैं।

प्रिटी एंड ब्यूटीफुल

खुशी इस क्रॉप टॉप और फ्लोरल प्रिंटेड पिक्सी लहंगे में बेहद प्रिटी और ब्यूटीफुल लग रही हैं।

येलो में खुशी

अपनी इन तस्वीरों में खुशी ने योलो कलर का एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहना हुआ हैं। येलो आउटफिट में खुशी काफी क्यूट लग रही हैं।

फैशनिस्टा

खुशी एक फैशनिस्टा हैं, इंडस्ट्री में डेब्यू से पहले ही एक्ट्रेस अपने बेहतरीन लुक्स से फैंस के इंस्टा फीड पर छाई रहती हैं।

All Photo Credits: Instagram/Khushi Kapoor