हीरे सी चमक उठेंगी आप, फॉलो करें Khushi Kapoor के ये फैशन टिप्स


By Priyam Kumari09, Mar 2025 12:30 PMjagran.com

फेमस स्टार किड Khushi Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर फेमस यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं। वह आए दिन अपने हॉट लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर कहर बरपाती नजर आती हैं।

यंग गर्ल्स के लिए फैशन टिप्स

खुशी कपूर फैशन सेंस के मामले में किसी से भी कम नहीं है। वह अपने हर एक लुक से फैंस को इंस्पार करती हैं। यंग गर्ल्स इन फैशन टिप्स को फॉलो करके खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

हॉल्टर नेक ड्रेस

अगर आप बर्थडे के लिए आउटफिट की तलाश में हैं, तो खुशी कपूर के इस लुक को कॉपी करें। उन्होंने गोल्डन कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस कैरी की है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।

पर्ल वर्क ड्रेस

खुशी कपूर पर्ल वर्क शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इस तरह की ड्रेस पहनकर आप हीरे जैसी चमक उठेंगी। आप भी इसे अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करें।

एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी

शादी या फंक्शन के लिए एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ लाइटवेट ज्वेलरी कैरी करके महफिल की जान बन जाएंगी।

ऑफ शोल्डर गाउन

एक्ट्रेस ने खुद को गॉर्जियल लुक देने के लिए ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया है। इसके साथ हाई बन बनाकर खुशी ने लुक को कंप्लीट किया। आप भी ऐसी ड्रेस को खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

हैवी वर्क लहंगा

भाई की शादी में सबसे हटके दिखना चाहती हैं, तो इस तरह के हैवी वर्क लहंगा के साथ डाउन शोल्डर ब्लाउज कैरी करें। लहंगे पर आप लो बन बनाकर फ्लावर लगाकर लुक में चार चांद लगाएं।

कोर्सेट ड्रेस

ऑफिस पार्टी में कुछ हटके और डिफरेंट ट्राई करना चहती हैं, तो खुशी की तरह ही कोर्सेट ड्रेस जरूर चुनें। ऐसे आउटफिट आपके लुक को क्लासी और गॉर्जियस बना देगा।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.om के साथ। All Images Credit: Instagram (@khushikapoor)