खाटू श्याम की आरती करने से हर इच्छा होगी पूरी


By Farhan Khan11, Aug 2024 04:06 PMjagran.com

भगवान खाटू श्याम

भगवान खाटू श्याम की पूजा-अर्चना जातक के लिए के लिए बेहद फलदायी मानी जाती है। खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है।

शुभ फल की प्राप्ति

धार्मिक मान्यता है कि पूजा के दौरान खाटू श्याम की आरती न करने से साधक शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है।

खाटू श्याम की आरती

खाटू श्याम की आरती जरूर करनी चाहिए। इससे खाटू श्याम प्रसन्न होकर साधक की सभी मुरादें पूरी करते हैं।

करें आरती

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे। खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥ ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।

करें आरती

रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे। तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े॥

करें आरती

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे। गल पुष्पों की माला, सिर पर मुकुट धरे।

करें आरती

खेवत धूप अग्नि पर, दीपक ज्योति जले॥ ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।

करें आरती

मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे। सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे॥

अपनी हर इच्छा पूरी करने के लिए खाटू श्याम की आरती जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com