भगवान खाटू श्याम की पूजा-अर्चना जातक के लिए के लिए बेहद फलदायी मानी जाती है। खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है।
धार्मिक मान्यता है कि पूजा के दौरान खाटू श्याम की आरती न करने से साधक शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है।
खाटू श्याम की आरती जरूर करनी चाहिए। इससे खाटू श्याम प्रसन्न होकर साधक की सभी मुरादें पूरी करते हैं।
ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे। खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥ ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे। तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े॥
ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे। गल पुष्पों की माला, सिर पर मुकुट धरे।
खेवत धूप अग्नि पर, दीपक ज्योति जले॥ ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे। सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे॥
अपनी हर इच्छा पूरी करने के लिए खाटू श्याम की आरती जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com