KGF Chapter 3 पर आया नया अपडेट


By Amrendra Kumar Yadav30, Sep 2023 03:00 PMjagran.com

KGF 3

अभिनेता यश की केजीएफ के दोनों पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आए और वह तीसरे पार्ट को लेकर उत्सकु हैं।

मेकर्स ने की घोषणा

मेकर्स ने जब इसके तीसरे पार्ट को लेकर घोषणा की थी तो दर्शकों में काफी क्रेज देखा गया। अभिनेता यश को इस सीरीज से काफी प्रसिद्धि मिली है।

केजीएफ पार्ट 1

केजीएफ पार्ट 1 को इसी साल दिसंबर में 5 साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में 21 दिसंबर को केजीएफ 3 की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

2025 में आने की संभावना

वहीं यह फिल्म 2025 में रिलीज की जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ही करेंगे।

सालार में व्यस्त

वैसे प्रशांत इन दिनों प्रभास की फिल्म सालार में व्यस्त हैं। सालार इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।

सालार का सीक्वल

सालार की रिलीज के तुरंत बाद ही सालार 2 पर काम होना शुरू हो जाएगा, इसीलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि केजीएफ 3 की शूटिंग अगले साल अक्टूबर में शुरू हो सकती है।

केजीएफ 3 की कहानी

केजीएफ 3 की कहानी में रॉकी की कहानी साल 1978 से 1981 के बीच दिखाई जाएगी, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि रॉकी क्या कर रहा था।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM