शादी का दिन हर लड़की की जिंदगी का सबसे खास पल होता है। इस खास मौके पर होने वाली दुल्हन सबसे खूबसूरत और हटके दिखने की चाहत रखती है।
साथ ही, शादी का लहंगा हर दुल्हन के लिए बेहद खास होता है। इसलिए लहंगा चुनते समय सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि इन बातों का ध्यान रखें।
शादी के दिन लहंगा पहनने से पहले दुल्हन लहंगा की सही फिटिंग चेक करें। ध्यान रखें कि आरामदायक फिट सबसे जरूरी है।
होने वाली दुल्हन को हमेशा ट्रायल के दौरान कुछ कदम चलकर देखें ताकि पता चल सके कि लहंगा भारी लग रहा है या नहीं।
शादी में लंबे समय तक बैठना पड़ता है, इसलिए बैठकर लहंगे की कम्फर्ट जरूर टेस्ट करें।
दुपट्टे किस तरह से ड्रेप होगा, यह पहले ही ट्रायल में देख लें ताकि शादी के दिन कोई परेशानी न हो।
अगर ज्वेलरी फाइनल है, तो उसे पहनकर ट्रायल करें ताकि लुक परफेक्ट दिखे और लास्ट में कोई दिक्कत न हो।
ट्रायल के दौरान हमेशा कुछ तस्वीरें लें। इससे आपको पता चलेगा कि कैमरे पर लहंगा कैसा दिख रहा है।
शादी से पहले दुल्हन इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram