दौड़ने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान


By Farhan Khan16, Nov 2023 05:41 PMjagran.com

दौड़ लगाना

दौड़ लगाना एक बहुत ही जरूरी वर्कआउट है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक दौड़ लगा कर अपना स्वास्थ्य दुरुस्त रख सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

लेकिन दौड़ लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानें।

जॉगिंग पार्क

जब भी दौड़ने के लिए जगह तो किसी जॉगिंग पार्क में ही जाएं। जहां दौड़ लगाने के लिए खास लेन होती हैं।

ब्रेक नहीं लेना पड़ता

सीधे रास्ते पर दौड़ने की जगह गोल लेन में दौड़ने से शरीर एक फ्लो में रहता है और कहीं ब्रेक नहीं लेना पड़ता है।

आईडी प्रूफ

कभी भी अगर अकेले दौड़ लगाने जाते हैं, तो अपना कोई आईडी प्रूफ रखना न भूलें। कहीं किसी प्रकार की इमरजेंसी में ये काम आते हैं।

आरामदायक जूते

दौड़ने से पहले आरामदायक जूते पहनें और उसके लेस अच्छे से बांधे जिससे कहीं फंस कर गिरने की संभावना न रहे।

इयर फोन न लगाए

जब भी दौड़ लगाएं तो इयर फोन न लगाए क्योंकि इयर फोन लगाने से पीछे आ रही गाड़ी का हॉर्न आपको नहीं सुनाई देगा, जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा होता है।

हादसे का शिकार

फिर सुबह-सुबह कुत्ते भी पीछे लग जाते हैं जिनकी आवाज आपको नहीं सुनाई देगी और आप हादसे का शिकार हो सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com