बाइक चलाते समय अगर राइडर का ध्यान एक स्थान पर नहीं रहता है तो दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
प्रत्येक बाइक सवार को राइड करते समय सेफ्टी टिप्स का पालन करना चाहिए, जिससे वो सेफ राइड कर सकें।
बाइक चलाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप रोड पर उसको चलाने की स्थिति में हैं या नहीं, इसके अलावा बाइक चलाते समय राइडर का फोकस सामने सड़क पर होना चाहिए।
जब भी आप बाइक स्टार्ट करें तो उससे पहले पूरे गाड़ी पर एक नजर डाल लें, जिसमें बाइक के टायर, पेट्रोल की मात्रा, लाइट आदि शामिल हों।
डिफेंसिव का मतलब होता है कि सामने से आ रही गाड़ियों या फिर पिछे के साइड से आने वाली गाड़ियों को आने-जाने का मौका दें, अपनी लेन में गाड़ी चलाएं आदि शामिल हैं।
कई बार जल्दबाजी के कारण लोग बाइक की स्पीड बढ़ा देते हैं, जो किसी बड़े हादसे को दावत देने के बराबर होता है।
देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां एक जगह पर कई हादसे हो चुके हैं, ऐसी जगहों पर पहले से ही साइन बोर्ड लगे होते हैं, इसलिए सड़क पर बाइक चलाते समय ऐसी जगहों पर अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।