Nirjala Ekadashi व्रत में ध्यान रखें ये बातें, होगी शुभ फल की प्राप्ति


By Ashish Mishra02, Jun 2025 10:20 AMjagran.com

Nirjala Ekadashi 2025

सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी व्रत में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

निर्जला एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, 06 जून 2025 को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। वहीं, वैष्णव जन इस एकादशी को 07 जून को मनाएंगे।

निर्जला एकादशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट से होगी। इस दिन पूजा-पाठ करने का विधान होता है।

इन बातों का ध्यान रखें

निर्जला एकादशी के व्रत में कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और तरक्की के योग बनते हैं।

बड़ों का सम्मान करें

निर्जला एकादशी का व्रत रखने वाले साधकों को बड़ों का सम्मान करना चाहिए। इन दिन महिलाओं और अपने से बड़े लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए।

तामसिक चीजें न खाएं

निर्जला एकादशी के व्रत में तामसिक चीजें जैसे- मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज आदि नहीं खानी चाहिए। इस दिन सात्विक चीजों को खाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

वाद-विवाद न करें

इस दिन व्रत रखने वाले साधकों को वाद-विवाद करने से बचना चाहिए। निर्जला एकादशी के दिन मधुर वाणी बोलने से जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं।

मनोकामना होगी पूरी

निर्जला एकादशी व्रत में इन बातों को ध्यान में रखने से मनोकामना पूरी होने लगती है। इसके साथ ही, समाज में मान-सम्मान भी मिलता है।

पढ़ते रहें

व्रत के दौरान ध्यान रखने वाली बातों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ