Kajari Teej 2024: पहली बार रख रही हैं व्रत, इन बातों का करें पालन


By Ashish Mishra17, Aug 2024 11:31 AMjagran.com

कजरी तीज 2024

सनातन धर्म में कजरी का विशेष महत्व होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति के लिए व्रत रखती हैं। आइए जानते हैं कि पहली बार व्रत रखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

कजरी तीज कब है?

पंचांग के अनुसार, यह पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह व्रत 22 अगस्त 2024 को रखा जाएगा।

कजरी तीज शुभ मुहूर्त

कजरी तीज यानी कृष्ण पक्ष की तृतीया की शुरुआत 21 अगस्त को शाम 05 बजकर 06 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 22 अगस्त, 2024 को दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर होगा।

व्रत के समय इन बातों के रखें ध्यान

पहली बार कजरी तीज का व्रत रख रही महिलाओं को कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इससे पूजा का पूरा फल मिलता है।

मंदिर की साफ-सफाई करें

कजरी तीज के व्रत के दिन स्नान करने के बाद पूजा स्थल की साफ-सफाई करें। इसके बाद चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा रखें।

सोलह श्रृंगार अर्पित करें

कजरी तीज पर मां पार्वती की पूजा करते समय सोलह श्रृंगार अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा, भगवान शिव को बेलपत्र, दूध और गंगा जल चढ़ाना चाहिए।

इस रंग के कपड़े न पहनें

कजरी तीज का व्रत रखने वाली महिलाओं को सफेद और काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इस दौरान हरे, लाल और पीले कपड़े ही पहनना चाहिए।

पति से लड़ाई-झगड़े न करें

कजरी के दिन महिलाओं को पति के साथ लड़ाई-झगड़े नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही, गुस्सा करने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।

पढ़ते रहें

व्रत रखने के नियमों को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ