बाबा बर्फानी के भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है। इस साल की पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी।
हिंदू धर्म मानने वाले लोगों के लिए अमरनाथ एक बेहद ही पवित्र स्थल है। हर साल लाखों लोग भगवान अमरनाथ जी के दर्शन करने पहुंचते हैं।
अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
अमरनाथ यात्रा कोई आम यात्रा नहीं है। इस यात्रा पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी होता है, तभी आप सफर आसानी से कर सकते हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए एक हेल्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। वहां ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ऑक्सीजन का स्तर कम होता है। वहीं, आपको शारीरिक रूप से हेल्दी होना चाहिए।
अमरनाथ यात्रा के दौरान मौसम कभी भी बदल सकता है, इसलिए गर्म कपड़े, जैकेट और रेनकोट भी पैक करें। साथ ही, चप्पल और सैंडल पहनने से बचें।
यात्रा पर जाने से पहले सही से भोजन करें। साथ ही, शॉर्टकट रास्ता न चुनें, जिससे परेशानी हो सकती है। शराब व धूम्रपान का सेवन भूलकर भी न करें।
कुछ महिलाएं ट्रैकिंग के दौरान साड़ी पहन लेती है, जिससे उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पैंट-शर्ट, सलवार-सूट या ट्रैक सूट ही पहनें।
इन टिप्स की मदद से अमरनाथ की यात्रा आसानी से कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Jagran