घर में रखें इस जानवर की मूर्ति, बरसेगा पैसा ही पैसा


By Farhan Khan25, Oct 2023 04:44 PMjagran.com

जानवरों की पूजा

ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ जानवरों की पूजा करने, उनको घर में रखने और उनसे जुड़े उपायों को लाभकारी बताया गया है।  

नेवला

शुभ माने गए इन जीवों में नेवला शामिल है। ज्योतिष में नेवले को सूर्य का प्रतीक माना गया है।

शुभ शकुन

नेवले के दिखने से लेकर नेवल की मूर्ति घर में रखने तक से जुड़े कई शुभ शकुन ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं।  

एक झटके में अमीर

नेवले से जुड़े ऐसे ही शुभ शकुन के बारे में जानते हैं जो जातक को एक झटके में अमीर बना सकते हैं।

सुबह-सुबह नेवला देखना  

यदि किसी व्यक्ति को सुबह-सुबह नेवला दिख जाए तो यह उसके जल्द ही अमीर होने का साफ संकेत है।

कोर्ट-कचहरी

ज्‍योतिष के अनुसार यदि कोर्ट कचहरी जाते समय नेवला दिख जाए तो व्यक्ति को मुकदमे में जीत हासिल होती है।

मालामाल

ऐसी जमीन जिस पर नेवले का बिल हो उस पर बने मकान में रहने वाले को कभी धन की कमी नहीं होती है। वह हमेशा मालामाल रहता है।

नेवले की मूर्ति

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार यदि आप तेजी से अमीर बनना चाहते हैं तो घर में नेवले की छोटी सी मूर्ति रख लें।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com