महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि इस दिन शिव जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, आइए जानते हैं शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
शिवलिंग पर हमेशा तीन पत्तियों वाला ही बेलपत्र चढ़ाएं।
भगवान शिव को बेल पत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बेलपत्र कहीं से भी फटा हुआ या उसमें कोई छेद न हो।
बेलपत्र चढ़ाते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें।
जब भी आप भगवन शिव को बेलपत्र चढ़ाएं तो ध्यान रखें कि बेलपत्र चढ़ाने के बाद जल जरूर चढ़ाएं।
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस तरफ से बेलपत्र की सतह चिकनी हो उसी तरफ से चढ़ाएं।
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के लिए अनामिका, मध्यमा और अंगूठे का प्रयोग करना चाहिए।