कोई भी फेस्टिवल हो और मेहंदी न लगाई जाए ऐसा तो हो नहीं सकता। मेहंदी के बिना लुक काफी अधूरा-अधूरा सा लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ मेहंदी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस करवा चौथ ट्राई कर सकती हैं।
आप इस करवा चौथ अपने हाथों पर शिव-पार्वती जी की आकृति वाला मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं। ये काफी यूनिक डिजाइन रहेगा।
आजकल इंडो-अरेबिक मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। त्योहारों पर ऐसे डिजाइन हाथों की शोभा को बढ़ा देते हैं।
आप करवा चौथ पर सुहागिन स्त्री को चलनी में चांद देखते हुए जैसा डिजाइन भी बनवा सकती हैं। ये करवा चौथ के लिए बेस्ट रहेगा।
बैक में आप लीफ और फ्लावर पैटर्न को मिक्स करके डिजाइन बनवा सकती हैं। ये डिजाइन सिंपल और बेहद खूबसूरत लगता है।
यदि शादी के बाद यह आपका पहला करवा चौथ है तो आपके लिए फुल हैंड मेहंदी बेस्ट रहेगी। ये डिजाइन आपके हाथों का नूर बढ़ा देगा।
आप यदि कुछ ज्यादा भरा हुआ मेहंदी डिजाइन नहीं बनवाना चाहती हैं तो इस तरह की हाफ मेहंदी भी लगवा सकती हैं।
करवा चौथ के इंडो-वेस्टर्न मेहंदी डिजाइन भी अच्छा रहेगा। ये हाथों पर लगने के बाद काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देता है।