Karwa Chauth पर इन स्टार्स से लें कपल ऑउटफिट के आइडिया


By Shradha Upadhyay26, Oct 2023 09:00 PMjagran.com

करवा चौथ 2023 कपल ऑउटफिट

करवा चौथ का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे में इस दिन महिलाओं के साथ उनके पति भी मैचिंग ऑउटफिट पहनते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ फेमस स्टार्स के कपल ऑउटफिट लेकर आए हैं।

कियारा-सिद्धार्थ

न्यूली मैरिड कपल के लिए कियारा की तरह गोल्डन हैवी वर्क लहंगा और पति ब्लैक गोल्डन वर्क शेरवानी पेयर कर सकते हैं।

कटरीना-विक्की

कटरीना का शिमरी येलो साड़ी और इसके साथ आपके पति कंट्रास्ट व्हाइट इंडो-वेस्टर्न कुर्ता लुक फॉलो कर सकते हैं।

अनुष्का-विराट

करवा चौथ के लिए आप अनुष्का के रेड साड़ी और विराट के ब्लैक कुर्ता-पजामे से भी आइडिया ले सकते हैं।

मोनालिसा-विक्रांत

यदि आपका पहला करवा चौथ है तो आप एक्ट्रेस की तरह शादी का लहंगा और हंसबैंड शेरवानी कैरी कर सकते हैं। ये काफी शानदार लुक देते हैं।

शिल्पा-राज

यदि आप इस करवा चौथ सूट पहनने का सोच रही हैं तो शिल्पा की तरह लाइट कलर शरारा सूट और आपके पति सेम कलर का अंगरखा कुर्ता-पजामा कैरी कर सकते हैं।

मौनी-सूरज

इस करवा चौथ आप मौनी रॉय और उनके पति सूरज के ऑउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क लहंगा जबकि पति ने ग्रीन कुर्ता-पजामा कैरी किया है।

अंकिता-विक्की

अंकिता लोखंडे की चुंदरी प्रिंट साड़ी विक्की का पठानी ब्लैक सूट आपके कपल लुक में चार चांद लगा देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ