करवा चौथ का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे में इस दिन महिलाओं के साथ उनके पति भी मैचिंग ऑउटफिट पहनते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ फेमस स्टार्स के कपल ऑउटफिट लेकर आए हैं।
न्यूली मैरिड कपल के लिए कियारा की तरह गोल्डन हैवी वर्क लहंगा और पति ब्लैक गोल्डन वर्क शेरवानी पेयर कर सकते हैं।
कटरीना का शिमरी येलो साड़ी और इसके साथ आपके पति कंट्रास्ट व्हाइट इंडो-वेस्टर्न कुर्ता लुक फॉलो कर सकते हैं।
करवा चौथ के लिए आप अनुष्का के रेड साड़ी और विराट के ब्लैक कुर्ता-पजामे से भी आइडिया ले सकते हैं।
यदि आपका पहला करवा चौथ है तो आप एक्ट्रेस की तरह शादी का लहंगा और हंसबैंड शेरवानी कैरी कर सकते हैं। ये काफी शानदार लुक देते हैं।
यदि आप इस करवा चौथ सूट पहनने का सोच रही हैं तो शिल्पा की तरह लाइट कलर शरारा सूट और आपके पति सेम कलर का अंगरखा कुर्ता-पजामा कैरी कर सकते हैं।
इस करवा चौथ आप मौनी रॉय और उनके पति सूरज के ऑउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क लहंगा जबकि पति ने ग्रीन कुर्ता-पजामा कैरी किया है।
अंकिता लोखंडे की चुंदरी प्रिंट साड़ी विक्की का पठानी ब्लैक सूट आपके कपल लुक में चार चांद लगा देगा।