इस साल करवाचौथ का त्यौहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए सोलह श्रृंगार कर व्रत रखती हैं।
यदि आप भी इस करवाचौथ अपने पति को इंप्रेस करना चाहती हैं। तो शिल्पा के इन साड़ी-ब्लाउज को कैरी करना नहीं भूलें।
शिल्पा ने हाल में येलो साड़ी विद मिरर वर्क ब्लाउज में अपना हॉट लुक शेयर किया हैं। इस लुक को कैरी करने के बाद पति आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
करवाचौथ पर लाल रंग पहनना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में शिल्पा का रेड साड़ी लुक करवाचौथ के लिए बेस्ट है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कट स्लीव्स ब्लाउज से खुद को स्टाइलिश लुक दिया है।
इस करवाचौथ शिल्पा की नियोन और पिंक कलर की शिमरी साड़ी आपके लुक को बेहद हॉट लुक देने वाली है। ये लुक आपके पति को जरूर इंप्रेस करेगा।
पति से तारीफ सुनने है तो शिल्पा के इस स्काई ब्लू और रेड प्रिंटेड साड़ी से बेस्ट कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है।
शिल्पा इस येलो कलर की गोटा वर्क साड़ी बैल स्लीव्स ब्लाउज में मांग टीका में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इस तरह की ट्रांसपेरेंट साड़ी भी करवाचौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये भी आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।