कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को रिलीज हुई है। फिल्म मुरलीकांत राजाराम पेटकर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने भारत के लिए पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीता था।
फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक कबीर खान ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।
इसके कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर इसकी शुरुआत धीमी रही। पहले दिन फिल्म 4 करोड़ 75 लाख का बिजनेस करने में सफल रही।
वहीं, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शनिवार के दिन फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ रहा, जो कि पिछले दिन से 47.37 फीसदी अधिक था।
रविवार के दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रही। इस दिन का कुल कलेक्शन 10 करोड़ रहा। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं।
वहीं इसके टोटल कलेक्शन की बात करें तो फर्स्ट वीकेंड पर इसका कलेक्शन 21.75 करोड़ का रहा। हालांकि इसकी असली परीक्षा आज होनी है। अब देखना होगा कार्तिक की यह फिल्म मंडे टेस्ट में पास हो पाती है या नहीं।
चंदू चैंपियन की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर हॉरर फिल्म मुंज्या से है। यह हॉरर फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक इसका कलेक्शन 53 करोड़ से अधिक का हो चुका है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा पलक लालवानी, राजपाल यादव, विजय राज, भुवन अरोरा ने रोल किया है।
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM