करिश्मा कपूर 90 के दशक की हिट अभिनेत्री हैं। जो कि अपने जमाने में एक से बढ़कर एक फिल्में देने के साथ कई बड़े हीरो के साथ काम कर चुकी हैं।
49 साल की उम्र में एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज और फिटनेस से उम्र को मात देती नजर आती हैं। आज भी उनका हर लुक शानदार होता है।
आज हम आपको करिश्मा कपूर के वार्डरोब से उनका शानदार साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
करिश्मा पिंक कलर की जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग झुमकी और नेकपीस कैरी किया है।
एक्ट्रेस का ब्लू कलर की सेक्विन साड़ी संग कट स्लीव्स ब्लाउज में हॉट अंदाज हर किसी को दीवाना बना रहा है।
इस विंटर आप वेडिंग सीजन में करिश्मा की तरह किसी भी साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर लांग ब्लेजर पेयर कर सकती हैं। ये बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं।
ऑल व्हाइट साड़ी के साथ लीव्स शेप प्रिंट ब्लैक पल्लू साड़ी में डीवा अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।
इस ब्लैक कलर की नेटिड साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज में एक्ट्रेस काफी किलर दिख रही हैं। यंग गर्ल्स उनके लुक को कॉपी कर सकती हैं।