बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबो उर्फ करीना कपूर खान आए दिन अपनी दिलकश अदाओं से फैंस के होश उड़ा देती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
करीना कपूर का फैशन और स्टाइल हर किसी को पसंद आता है। वह 45 की उम्र में भी काफी ग्लैमरस नजर आती हैं और महिलाओं को इंस्पायर करती हैं।
अगर आप 45 की उम्र में करीना कपूर की तरह हॉट और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो इन ड्रेसेज से फैशन टिप्स ले सकती हैं।
करीना रेड कलर की रेडी टू वियर साड़ी में काफी मॉडर्न और स्टाइलिश लग रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।
45 की उम्र में सेसी दिखने के लिए ऑफ शोल्डर गाउन को ट्राई करें। यह ऑफिस इवेंट से लेकर पार्टीज के लिए बेस्ट है।
इस फेस्टिव सीजन सादगी भरा लुक चाहती हैं, तो करीना जैसा चूड़ीदार सूट के साथ चांदबाली इयररिंग्स कैरी करें।
45 प्लस महिलाएं हर मौके पर खास लुक के लिए बॉडीकॉन ड्रेस को कॉपी करें। यह हर उम्र की महिलाओं पर खूब जचती है।
अगर आप शादी-फंक्शन के लिए लहंगा सर्च कर रही हैं, तो ऐसे नेट एंब्रॉयडरी लहंगा से आइडिया लें। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी करना न भूलें।
करीना कपूर के इन लुक्स को महिलाएं कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@kareenakapoorkhan)