करीना कपूर बॉलीवुड की 'बेबो' के नाम से भी फेमस हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार रोल अदा किए हैं।
43 साल की उम्र में बेबो का स्टाइलिश अंदाज आज भी दिल चुरा लेता है। अपने देसी लुक में डीवा हर बार इंटरनेट पर बवाल मचा देती हैं।
आज हम आपको करीना कपूर के इंडियन ऑउटफिट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
हाल में आयोजित हुए अंबानी परिवार के प्री-वेडिंग फंक्शन में करीना ने सिल्वर कलर की नेटिड इंडो-वेस्टर्न साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में अपना जलवा बिखेरा था।
एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की फ्रंट कट कुर्ती और लांग श्रग ड्रेस भी अंबानी फंक्शन में कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने हैवी चोकर नेकपीस पेयर किया था।
करीना कपूर का ब्लैक गोल्डन सेक्विन साड़ी हाल्टर नेक ब्लाउज लुक काफी हॉट लग रहा है। ये लुक अंबानी फैमिली की कॉकटेल पार्टी का है।
अभिनेत्री का गोल्डन अनारकली सूट एकदम रॉयल लुक दे रहा है। इसे आप वेडिंग के किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
करीना का फ्लोरल प्रिंट साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज लुक काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। समर के लिए ये लुक बेस्ट है।