'बेबो' की समर पार्टी परफेक्ट 8 बोल्ड ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay29, Mar 2024 04:00 PMjagran.com

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर

करीना कपूर बॉलीवुड की 'बेबो' के नाम से भी काफी फेमस हैं। अपने अबतक के करियर में अभिनेत्री कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।

करीना कपूर सीरीज

वही अब करीना सीरीज में भी एंट्री मार चुकी हैं। इन दिनों डीवा अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रू' को लेकर चर्चाओं में छाई हुई हैं। फिल्म 29 मार्च को थियेटर्स में रिलीज होने को तैयार है।

बेबो फैशन सेंस

एक्टिंग के साथ बेबो का फैशन सेंस भी बेहद शानदार होता है। 43 साल की उम्र में भी अभिनेत्री अपने बोल्ड लुक्स से यंग एक्ट्रेसेज को आज भी मात देती हैं।

करीना बोल्ड समर पार्टी ड्रेसेज

आज हम आपको करीना की बोल्ड ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन में होने वाली पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

ब्लैक स्कर्ट-टॉप

अभिनेत्री ने ब्लैक कलर के स्कर्ट-क्रॉप टॉप में अपना लेटेस्ट ग्लैमरस लुक शेयर किया है। जो की काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

एनिमल प्रिंट ड्रेस

समर पार्टीज में एक्ट्रेस की एनिमल प्रिंट नूडल स्ट्रैप ड्रेस आपके लुक को बेहद हॉट लुक देगी। ये पार्टी के लिए बेस्ट लुक है।

रेड बलून स्टाइल ड्रेस

इस रेड कलर की बलून स्टाइल ड्रेस में आप भी करीना की तरह स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसके साथ ग्लिटरी आई मेकअप बेस्ट रहेगा।

ब्लैक प्लेन जंपसूट

अभिनेत्री का प्लेन ब्लैक जम्पसूट भी समर पार्टीज लुक को बोल्ड बना देगा। आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ