करण की गर्लफ्रेंड के हॉट और सेसी ब्लाउज डिजाइन


By Akshara Verma03, May 2025 10:00 AMjagran.com

Tejasswi के हॉट ब्लाउज डिजाइन

पार्टी में सेसी के साथ हॉट दिखने के लिए क्या आप ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज की तलाश कर रही हैं? तो चिंता न करें। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं करण की गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash के ब्लाउज डिजाइन।

डिजाइनर डीप ब्लाउज

यंग गर्ल्स शादी में लहंगे के साथ एक्ट्रेस के डिजाइनर डीप ब्लाउज को स्टाइल करके मेहफिल की स्पोर्ट लाइट बन सकती हैं। यह ब्लाउज देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा हैं।

कोर्सेट ब्लाउज

Tejasswi का यह स्टाइलिश ब्लाउज देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। यंग गर्ल्स पार्टी में गॉर्जियस लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको हॉट और सेसी लुक देगा।

राउंड नेक ब्लाउज

शादी में ग्लैमरस लुक लेने के लिए यह ब्लाउज एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। साथ ही, ब्लाउज का डिजाइन हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

यू नेक ब्लाउज

साड़ी को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप Tejasswi के ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, फुल स्लीव्स भी ब्लाउज के लुक में चार चांद लगा देगा।

ब्रालेट ब्लाउज

साड़ी में ब्रेस्ट को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह सिंपल ब्रालेट ब्लाउज एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यह ब्लाउज यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

फुल स्लीव्स एंब्रॉयडरी ब्लाउज

शादी में क्लासी के साथ एलिगेंट लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के एंब्रॉयडरी ब्लाउज को हैवी साड़ी के साथ वियर करें। ब्लाउज की स्लीव्स काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लग रही हैं।

स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस का यह स्टाइलिश ब्लाउज आजकल ट्रेंड में है। आप ऐसे ब्लाउज को साड़ी और लहंगे के साथ खूबसूरत लुक लेने के लिए पहन सकती हैं।

साड़ी और लहंगे में अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए आप टीवी सीरियल Tejasswi Prakash के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@tejasswiprakash)