कनिका मान की दिलकश अंदाज में बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं।
एक्ट्रेस ने येलो कलर के coord set पहना हुआ है साथ ही पिंक कलर की हाई हील्स कैरी की हैं।
इस ब्यूटिफुल लुक के साथ एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप अप्लाई किया है। आप भी उनके इस लुक को फॉलो कर सकते हैं।
एक्ट्रेस हमेशा ही मस्तमौला अंदाज में नजर आती हैं। फोटोज में कनिका सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं।
बता दें ही हाल ही में कनिका मान और उमर रियाज का एल्बम सॉन्ग “तू मेरा बन जा” रिलीज हुआ है।
कनिका मान हर स्टाइल में गॉर्जियस लगती हैं और उनकी हर अदा के लोग दीवाने हैं।