लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बीते दिन जारी हुए हैं। इस चुनाव में कई दिग्गजों को जीत मिली तो वहीं कुछ उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, इस चुनाव में कई एक्टर्स ने भी चुनाव में बाजी मारी है। ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियों की बात करेंगे, जिन्होंने 2024 आम चुनाव में सफलता हासिल की है।
बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी मैदान में थीं, जहां से अपने प्रतिद्वंदी विक्रमादित्य सिंह को 73703 वोटों से मात देने में सफल रहीं।
वहीं, हेमा मालिनी ने लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की है। एक्ट्रेस मथुरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थीं और अपने प्रतिद्वंदी को 291492 वोटों से मात देने में सफल रहीं।
भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी लगातार तीसरी बार उत्तरी पूर्वी लोकसभा से चुनावी मैदान में थे। मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को 1 लाख 38 हजार 778 वोटों से मात दी।
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन एक बार फिर से मैदान फतह करने में सफल रहे हैं। रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट से काजल निषाद को 1 लाख 3 हजार 724 वोटों से हराया।
वहीं, रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरूण गोविल भी पहली बार मेरठ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में थे, जहां से वह लगभग हजार वोट से जीत दर्ज करने में सफल रहे।
वहीं, आसनसोल लोकसभा सीट से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की है। शत्रुघ्न टीएमसी से उम्मीदवार थे, इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को लगभग 60 हजार वोटों से मात दी।
लोकसभा चुनावों में इन सीटों से एक्टर्स ने बाजी मारी है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM