Lok Sabha Election 2024: कंगना समेत इन स्टार्स ने चखा जीत का स्वाद


By Amrendra Kumar Yadav05, Jun 2024 12:02 PMjagran.com

Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बीते दिन जारी हुए हैं। इस चुनाव में कई दिग्गजों को जीत मिली तो वहीं कुछ उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है।

एक्टर्स ने जीता चुनाव

वहीं, इस चुनाव में कई एक्टर्स ने भी चुनाव में बाजी मारी है। ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियों की बात करेंगे, जिन्होंने 2024 आम चुनाव में सफलता हासिल की है।

कंगना रनौत जाएंगी संसद

बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी मैदान में थीं, जहां से अपने प्रतिद्वंदी विक्रमादित्य सिंह को 73703 वोटों से मात देने में सफल रहीं।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने मारी हैट्रिक

वहीं, हेमा मालिनी ने लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की है। एक्ट्रेस मथुरा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थीं और अपने प्रतिद्वंदी को 291492 वोटों से मात देने में सफल रहीं।

मनोज तिवारी ने मारी हैट्रिक

भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी लगातार तीसरी बार उत्तरी पूर्वी लोकसभा से चुनावी मैदान में थे। मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को 1 लाख 38 हजार 778 वोटों से मात दी।

रवि किशन

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन एक बार फिर से मैदान फतह करने में सफल रहे हैं। रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट से काजल निषाद को 1 लाख 3 हजार 724 वोटों से हराया।

अरूण गोविल

वहीं, रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरूण गोविल भी पहली बार मेरठ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में थे, जहां से वह लगभग हजार वोट से जीत दर्ज करने में सफल रहे।

आसनसोल से शत्रुूघ्न सिन्हा ने मारी बाजी

वहीं, आसनसोल लोकसभा सीट से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की है। शत्रुघ्न टीएमसी से उम्मीदवार थे, इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को लगभग 60 हजार वोटों से मात दी।

लोकसभा चुनावों में इन सीटों से एक्टर्स ने बाजी मारी है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM