बॉक्स ऑफिस पर मल्टी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म में हिंदी से लेकर साउथ तक के स्टार्स ने काम किया है।
डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
आपको बता दें कि ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब को पार कर चुकी है और अब 600 क्लब के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने टोटल 588 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
वहीं अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो कल्कि ने 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। दुनियाभर में इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
कल्कि ने 20वें दिन यानी मंगलवार को भी 4.25 करोड़ की कमाई की है। हालांकि पहले के मुकाबले अब फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
फिल्म ने पहले हफ्ते में ही बंपर ओपनिंग के साथ 400 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। जिसके अगले हफ्ते में भी फिल्म ने शानदार कमाई की थी।
कल्कि साइंस फिक्शन फिल्म है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। साथ ही इसकी कहानी को महाभारत से जोड़ा गया है और विजुअल इफेक्ट्स भी शानदार है।
कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, प्रभास, दिशा पाटनी समेत कई शानदार स्टार्स हैं।