50 साल की उम्र में भी लगे हॉट और जवान, ट्राई करें काजोल देवगन की ड्रेस


By Akshara Verma25, Nov 2024 06:44 PMjagran.com

फैशन क्वीन काजोल देवगन

50 साल की उम्र में भी काजोल अपने हॉट और सेसी लुक्स से लोगो को काफी अट्रैक्ट करती हैं। टाइम के साथ फैशन भी काफी बदल रहा है, लेकिन उस फैशन में एडजस्ट होना आपको काजोल के कॉन्फिडेंट और खूबसूरत लुक्स से सीखना चाहिए। एक्ट्रेस का फैशन सेंस उनको उनकी उम्र से काफी जवान और हॉट दिखाता हैं। अगर आप भी अपने 55 साल की उम्र में हसीन और जवान दिखना चाहती हैं, तो ट्राई करें काजोल के हॉट और स्टाइलिश लुक्स।

फॉर्मल फ्लाटिंग लुक

इस ड्रेस में काजोल का लुक एकदम बॉसी और क्लासी लग रहा हैं। इस उम्र में भी काजोल का आउटफिट्स उनकी पर्सनालिटी को एक एलिगेंट लुक दे रहा हैं। आप भी इस लुक को आराम से अपने किसी इवेंट पर पहनकर जा सकती हैं बल्कि बिजनेस वूमेन के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हैं।

कॉलेज गर्ल लुक

एक्ट्रेस इस ड्रेस में यंग गर्ल्स जैसा लुक दे रहीं हैं। इस ड्रेस का कलर कॉम्बिनेशन देखने में ही काफी सुंदर लग रहा हैं। अगर आप अपनी फैमिली या फ्रेंड के साथ पिकनिक पर जा रही हैं तब आप इस को आराम से गोल्डन चंकी ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं।

कैजुअल लुक

वाइट शर्ट और पेंट काजोल पर काफी क्लासी और सुंदर लग रहा हैं। 50 साल की उम्र में भी अपने इस कैजुअल लुक में स्मार्ट लग रही हैं। एक्ट्रेस की गोल्डन ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड में चल रही है।

साड़ी विद कोट डिजाइन

इस लुक को आप आराम से किसी की शादी में पहनकर जा सकती हैं। यह कोट वाली साड़ी के डिजाइन को यंग गर्ल्स से लेकर 55 साल की महिलाएं डायमंड की ज्वेलरी के साथ आराम से पहन सकती हैं।

एक्ट्रेस की सिजलिंग ड्रेस

काजोल का यह स्टाइल लोगों को काफी पसंद आया। अगर आपको भी महफिल की सुर्खियों में रहना हैं, तो एक्ट्रेस जैसी इस ड्रेस को पहनकर, अपनी उम्र को भूल कर महफिल की जान बन सकती हैं। एक्ट्रेस की यह सिजलिंग ड्रेस आपकी फिगर को भी काफी अच्छा लुक देगी।

सिंपल और एलिगेंट स्टाइल

काजोल कभी भी ओवरड्रेसिंग नहीं करती, बल्कि उनकी ड्रेसिंग में हमेशा एक क्लासी और एलिगेंट टच होता है। इस सिंपल से कोट पेंट में एक्ट्रेस काफी अट्रैक्टिव और स्टनिंग लुक दे रही हैं। अगर आप एक वर्किंग वुमन है तो आपके लिए यह आउटफिट एकदम बढ़िया है।

50 साल की उम्र में भी दिखाना चाहती है एलिगेंट और क्लासी, तो ट्राई करें काजोल देवगन की स्टाइलिश ड्रेस। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@kajol)