गर्मियों के लिए बेस्ट हैं Kajal Aggarwal के Co-Ord सेट


By Shradha Upadhyay14, Jun 2024 04:44 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल साउथ सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। जो कि शानदार एक्ट्रेस होने के साथ फैशन डीवा भी हैं। उनका हर लुक यूनिक होता है।

काजल अग्रवाल स्टनिंग ड्रेसिंग सेंस

38 साल की उम्र में भी अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस बेहद कातिलाना होता है। उनकी फिटनेस और ग्लैमरस लुक को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

काजल अग्रवाल को-ऑर्ड सेट

आज हम आपको काजल अग्रवाल के को-ऑर्ड सेट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जो कि आजकल काफी ट्रेंड में भी चल रहे हैं। इन्हें आप समर सीजन ट्राई कर सकती हैं।

व्हाइट को-ऑर्ड सेट

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर व्हाइट कलर के मलमल फैब्रिक को-ऑर्ड सेट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जो कि गर्मियों के लिए बेस्ट रहेगा।

ब्लैक कॉटन को-ऑर्ड सेट

आप ऑफिस में डीवा के जैसा प्लेन ब्लैक को-ऑर्ड सेट कैरी करके खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं। यंग गर्ल्स भी इसे कॉपी कर सकती हैं।

मल्टीकलर शर्ट को-ऑर्ड सेट

आजकल इस तरह के को-ऑर्ड सेट भी फैशन में चल रहे हैं। तो आप ट्रेंड फॉलो करते हुए को-ऑर्ड सेट भी स्टाइल कर सकती हैं।

लूज फिट को-ऑर्ड सेट

गर्मियों के लिए काजल अग्रवाल का पिंक व्हाइट डॉट प्रिंट लूज फिटिंग को-ऑर्ड सेट बेस्ट रहेगा। आप इसे ऑफिस या वेकेशन पर भी पहन सकती हैं।

शरारा को-ऑर्ड सेट

किसी भी छोटे फंक्शन में इस तरह के शरारा को-ऑर्ड सेट को भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको गॉर्जियस लुक देंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ