ज्येष्ठ मास में करें ये उपाय, दूर होंगी सारी समस्याएं


By Ashish Mishra24, May 2024 01:13 PMjagran.com

ज्येष्ठ मास

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास का विशेष महत्व होता है। इस मास के पहले मंगलवार पर भगवान राम हनुमान जी से मिले थे। आइए जानते हैं कि त्येष्ठ मास में कौन से उपाय करने चाहिए?

ज्येष्ठ माह की शुरुआत

पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ मास की शुरुआत 24 मई 2024 से हो रही है। इस मास का समापन 23 जून 2024 को होगा।

ज्येष्ठ माह के उपाय

अगर आप परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो ज्येष्ठ मास में उपाय करें। कई उपाय ऐसे हैं, जिसे करने से सारी समस्याएं दूर होने लगती हैं।

मंत्र का जाप करना

ज्येष्ठ मास में ‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से कार्य में आने वाली रुकावट दूर होने लगती है।

मानसिक शांति के उपाय

तनाव का सामना कर रहे हैं, तो त्येष्ठ मास में गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे व्यक्ति को मानसिक शांति मिलने लगती है।

व्यक्ति को जल पिलाएं

ज्येष्ठ मास में राहगीरों को जल पिलाना चाहिए। ऐसा करना बेहद पुण्य का काम माना जाता है। लोगों को जल पिलाने से देवी-देवता और पितर प्रसन्न होते हैं।

ज्येष्ठ मास में ये चीजें दान करें

ज्येष्ठ मास में तांबा और तिल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इन चीजों का दान करने से मंगल दोष भी दूर होने लगता है।

ज्येष्ठ मास का महत्व

ज्येष्ठ मास में मंगलवार के दिन भगवान राम हनुमान जी से मिले थे। इस दिन व्रत रखने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है।

पढ़ते रहें

जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ