Joe Root ने मचाया तहलका, तोड़ा सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav10, Sep 2024 12:25 PMjagran.com

टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं जो रूट

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। रूट ने टेस्ट करियर में एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

कुमार संगकारा को छोड़ा पीछे

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए रूट ने श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सबसे ज्यादा रन

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट के खाते में 14,602 रन बनाए हैं।

टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन

रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 पारियों में 375 रन बनाए। इस दौरान रूट ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है।

बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

जो रूट अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं। रूट ने यह खिताब छठी बार अपने नाम किया है।

तोड़ा सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड

इस दौरान रूट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 5-5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

मुथैया मुरलीधरन हैं पहले स्थान पर

सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के मामले में मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर हैं। मुरलीधरन ने सर्वाधिक 11 बार यह खिताब जीता है।

रविचंद्रन अश्विन

वहीं, भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन ने 10 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है।

जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com