बिग बॉस फेम जिया शंकर काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। वह सोशल मीडिया पर आए दिन अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस के होश उड़ा देती हैं।
वेस्टर्न हो या फिर इंडियन जिया शंकर हर ड्रेस में हॉट नजर आती हैं। वह अपनी अदाओं से यंग गर्ल्स को इंस्पायर करती हैं।
यंग गर्ल्स हर मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो जिया शंकर के इन आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं।
जिया शंकर पिंक थाई स्लिट ड्रेस में सेसी दिखाई दे रही हैं। यंग गर्ल्स ऐसी ड्रेस पार्टी या डेट के लिए चुन सकती हैं।
यंग गर्ल्स सादगी भरा लुक के लिए शरारा सूट कैरी करें। यह आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लगा देगी।
अगर आप डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं, तो इस तरह की हॉट साटन ड्रेस को ऑप्शन में रखें।
एक्ट्रेस हैवी बॉर्डर साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। आजकल यंग गर्ल्स हर मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं।
नाइट पार्टी में सेसी और ग्लैमरस लुक कैरी करना चाहती हैं, तो यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करें।
जिया के इन लुक्स को यंग गर्ल्स कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@jiyaashankarofficial)