बीती रात मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी की गई। जहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने महफिल लूटी।
जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी में अंबानी परिवार ने अपने रॉयल लुक से हर किसी का ध्यान खींचा।
इस दौरान राधिका और अनंत ब्लैक ऑउटफिट में बेहद ग्लैमरस नजर आ रहे थे। दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
उदघाटन समारोह के दौरान शहनाज और नोरा रेड ऑउटफिट में बला की खूबसूरत लगीं।
इसके साथ ही शनाया और खुशी कपूर ने ब्लैक ऑउटफिट में हुस्न की बिजलियां गिराई।
सारा अली और रश्मिका गोल्डन शिमरी ऑउटफिट में क़हर ढहा रही थीं। दोनों का लुक बेहद शानदार था।
वही दीपिका पादुकोण ट्यूब ड्रेस लांग बूट में बेहद स्टाइलिश नजर आई।
हर इवेंट में अपने अट्रैक्टिव लुक से फैंस का ध्यान खींचने वाली जान्ह्ववी भी फिश कट लहंगे डीपनैक चोली में बवाल लग रही थीं।
आलिया भट्ट और मौनी रॉय ने अपने हॉट गाउन लुक्स से सबकी तारीफ लूटी।