Jio World Plaza ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड हसीनाओं ने लूटी महफिल


By Shradha Upadhyay01, Nov 2023 05:04 PMjagran.com

जियो वर्ल्ड प्लाजा

बीती रात मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी की गई। जहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने महफिल लूटी।

अंबानी फैमिली

जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी में अंबानी परिवार ने अपने रॉयल लुक से हर किसी का ध्यान खींचा।

लवली कपल

इस दौरान राधिका और अनंत ब्लैक ऑउटफिट में बेहद ग्लैमरस नजर आ रहे थे। दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

नोरा-शहनाज

उदघाटन समारोह के दौरान शहनाज और नोरा रेड ऑउटफिट में बला की खूबसूरत लगीं।

शनाया-ख़ुशी

इसके साथ ही शनाया और खुशी कपूर ने ब्लैक ऑउटफिट में हुस्न की बिजलियां गिराई।

सारा-रश्मिका

सारा अली और रश्मिका गोल्डन शिमरी ऑउटफिट में क़हर ढहा रही थीं। दोनों का लुक बेहद शानदार था।

दीपिका पादुकोण

वही दीपिका पादुकोण ट्यूब ड्रेस लांग बूट में बेहद स्टाइलिश नजर आई।

जान्ह्ववी कपूर

हर इवेंट में अपने अट्रैक्टिव लुक से फैंस का ध्यान खींचने वाली जान्ह्ववी भी फिश कट लहंगे डीपनैक चोली में बवाल लग रही थीं।

मौनी-आलिया

आलिया भट्ट और मौनी रॉय ने अपने हॉट गाउन लुक्स से सबकी तारीफ लूटी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ