Jhalak Dikhhla Jaa 10: Sriti Jha ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की दिलकश तस्वीरें


By Prakhar Pandey11, Nov 2022 12:27 PMjagran.com

झलक दिखला जा

श्रीति ने ये तस्वीरें झलक के सेट से शेयर की हैं। तस्वीर में एक्ट्रेस ने बेली डांस वैस्टबैंड पहना हुआ हैं।

दिलकश अंदाज

एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों में ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं।

परफॉर्मेंश

झलक कंटेस्टेंट ने कोरियोग्राफर विवेक चचेरे के साथ अपना परफॉर्मेंस दिया।

क्यूट अदाएं

फोटो में एक्ट्रेस अपने साथी कंटेस्टेंट के साथ डांस के दौरान बेहद क्यूट अदाएं देती देखी जा सकती हैं।

एंजल लुक

श्रीति आए दिन झलक के सेट से अपनी बेहतरीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस तस्वीर में भी एक्ट्रेस का ये एंजल लुक लोगों को बेहद प्यारा लग रहा हैं।

बिग प्रोजेक्ट

करण जौहर द्वारा निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में श्रीति भी नजर आएंगी। धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

All Photo Credits: Instagram/Srishti Jha