जया पार्वती व्रत कब है? इस विधि से करें पूजा


By Ashish Mishra16, Jul 2024 12:00 PMjagran.com

जया पार्वती व्रत

सनातन धर्म में जया पार्वती व्रत को बेहद पुण्यदायी माना जाता है। आइए जानते हैं कि इस साल जया पार्वती व्रत कब है?

जया पार्वती व्रत कब है?

हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जया पार्वती व्रत रखा जाता है। इस बार यह व्रत 19 जुलाई को रखा जाएगा।

जया पार्वती शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 18 जुलाई को रात 08 बजकर 44 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 19 जुलाई को शाम 07 बजकर 41 मिनट पर होगा।

व्रत किसे रखना चाहिए?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन अविवाहित महिलाएं मनचाहे वर के लिए व्रत रखती हैं और विवाहित महिलाएं सदा सुहागन के लिए रखती हैं।

जया पार्वती पूजा विधि

इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। सुबह स्नान करने के बाद उनकी प्रतिमा पर सफेद चंदन और कुमकुम का तिलक लगाएं। इसके बाद देसी घी का दीपक जलाएं।

मां पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें

जया पार्वती व्रत में मां पार्वती को श्रृंगार की चीजें जैसे- साड़ी, सिन्दूर, मेहंदी, चूड़ियां और हल्दी आदि चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से मनचाहा वर मिलता है।

मंत्र का जाप करें

जया पार्वती व्रत के दौरान ॐ महागौरी नमः या देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्, रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि मंत्र का जाप करना चाहिए।

रिश्तों में मधुरता

जया पार्वती के दिन एक कटोरी में हल्दी और मेहंदी का घोल बनाकर माता पार्वती को अर्पित करें। ऐसा करने से रिश्ते मजबूत और मधुर होने लगते हैं।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ