Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी पर जरुर करें ये आसान उपाय


By Shantanoo Mishra01, Feb 2023 12:30 AMjagran.com

जया एकादशी 2023

माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन जया एकादशी व्रत रखा जाएगा। यह व्रत आज यानि 01 फरवरी 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा।

जया एकादशी पर करें श्रीहरि की उपासना

जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से और एकादशी व्रत रखने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। जया एकादशी को भीष्म एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

जया एकादशी पर करें उपाय

जया एकादशी के दिन किए गए कुछ खास उपायों से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और साधक को सुख-समृद्धि, धन और बल का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

लगाएं तुलसी का पौधा

शास्त्रों में बताया गया है कि एकादशी तिथि के दिन साधकों को तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। इसके साथ इस दिन गेंदे फूल का पौधा लगाने से लाभ मिलता है।

करें अन्न का दान

इस विशेष दिन पर भगवान प्रसन्न करने के लिए किसी जरूरतमंद को अन्न, धन या वस्त्र का दान अवश्य करें। ऐसा करने से पुण्य के समान फल की प्राप्ति होती है।

करें ये उपाय

जाया एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग का पुष्प अर्पित करें और जनेऊ पर केसर लगाकर श्री हरि को समर्पित करें। इसके बाद केले का भोग लगाएं।

इस उपाय से मिलता है लाभ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। इसलिए इस विशेष दिन पर पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें और संध्या काल में पीपल पेड़ के समक्ष दीपक जलाएं।