भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज के चौथे मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
इस सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी को रांची में खेला जाएगा, बुमराह को थोड़ा रेस्ट देने के लिए रिलीज किया गया है।
वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिलेगा। हालांकि बुमराह ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिया है।
विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं, उन्होंने इस सीरीज में 17 विकेट हासिल किए हैं और विशाखापत्तनम टेस्ट में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, के एल राहुल अनफिट रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पांचवे टेस्ट में के एल राहुल फिट होकर वापसी कर सकते हैं।
वहीं विकेटकीपर के एल राहुल की जगह पर ध्रुव जुरेल और केएस भरत को मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच जीतकर 2-1 से आगे है, ऐसे में चौथे और पांचवे टेस्ट मैच में दमदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
चौथे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह पर मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com