यंग गर्ल्स कॉपी करें Jasmin के ट्रेंडी को-ऑर्ड सेट्स


By Shradha Upadhyay23, Sep 2024 01:45 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन टीवी की फेमस हसीना, जो कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही चुकी हैं। आज डीवा पंजाबी फिल्मों में भी एंट्री मार चुकी हैं।

शानदार इंडियन लुक्स

अभिनेत्री वैसे तो हर अटायर में खूबसूरत लगती हैं, लेकिन उनके इंडियन लुक्स बेहद शानदार होते हैं। उनका हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।

जैस्मिन भसीन सूट में पटोला

पंजाबी कुड़ी जैस्मिन सलवार-सूट में एकदम पटोला लगती हैं। उनके हर सूट का अंदाज जुदा होता है। फैंस भी उनके लुक्स को काफी रीक्रिएट करते हैं।

जैस्मिन को-ऑर्ड सेट

आज हम आपको डीवा के को-ऑर्ड सेट का कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें यंग गर्ल्स ऑफिस से लेकर किसी भी फंक्शन में पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।

रेड कफ्तान को-ऑर्ड सेट

अभिनेत्री ने हाल में इंस्टाग्राम पर रेड कलर के काफ्तान स्टाइल साटन को-ऑर्ड सेट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसपर गोल्डन सितारा वर्क किया गया है।

व्हाइट जीरो नेक को-ऑर्ड सेट

जैस्मिन का व्हाइट गोटा वर्क जीरो नेक को-ऑर्ड सेट काफी स्टाइलिश लग रहा है। इसके साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज झुमकों से अपना लुक कंप्लीट किया है।

वेलवेट को-ऑर्ड सेट

वेडिंग या फेस्टिव सीजन में आप एक्ट्रेस के वेलवेट थ्रेड वर्क कढ़ाई वाले को-ऑर्ड सेट को कॉपी कर सकती हैं। इसमें आप गॉर्जियस नजर आएंगी।

पिंक को-ऑर्ड सेट

जैस्मिन भसीन का पिंक व्हाइट ब्रॉड एम्ब्रॉडयरी वाला को-ऑर्ड सेट भी शानदार लग रहा है। इसमें यंग गर्ल्स स्मार्ट दिखेंगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ