Jasmin Bhasin हमेशा अपने आउटफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। अगर आप शादी में साड़ी और लहंगे पहनकर थक गई हैं, तो इस बार एक्ट्रेस के इन डिजाइनर और गॉर्जियस सूट लुक्स को ट्राई कीजिए।
अगर आप दोस्त की शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो Jasmin का यह सूट एकदम परफेक्ट है। साथ ही, आप लॉन्ग हैवी इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।
शादी में खुबसूरत लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इस सिंपल और क्लासी अनारकली सूट के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। इसके दुप्पटे का स्टाइल बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है।
आजकल यह सूट डिजाइन बेहद ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स शादी में रॉयल लुक कैरी करने के लिए इस काफ्तान स्टाइल सूट को पहन सकती हैं। साथ ही, गजरे के साथ टाइट बन हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
Jasmin ने स्कर्ट के स्टाइल का सूट पहना है, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह के सूट को आप हैवी इयररिंग्स के साथ शादी में कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस इस पटियाला सूट में बेहद खूबसूरत लग रही है। आप शादी में परांदा स्टाइल चोटी के साथ इस सूट के लुक की खूबसूरती को दोगुना कर सकते हैं।
इन दिनों सिंपल सूट बेहद ट्रेंड में है। इस स्टाइलिश और सिंपल लुक देने वाले सूट को आप शादी के किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके साथ कर्ली हेयर स्टाइल काफी एलिगेंट लगेगा।
दोस्त की शादी में पहनने के लिए आप एक्ट्रेस के इन डिजाइनर और गॉर्जियस लुक देने वाले सूट को कैरी कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@jasminbhasin2806)