पंजाबी वेडिंग में दिखेंगी पटोला, पहनें Jasmin Bhasin के सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay01, Jul 2024 04:40 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं ,जो कि पंजाबी फिल्मों में भी नजर चुकी हैं। इसके अलावा जजैस्मिन कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं।

जैस्मिन शानदार ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री एक्टिंग के साथ आने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी चर्चाओं में छाई रहती हैं। उनका हर ऑउटफिट तारीफ के लायक होता है।

जैस्मिन पंजाबी सलवार-सूट

तो आज हम आपको जैस्मिन भसीन के सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप पंजाबी शादी में कैरी करके पटोला दिखेंगी।

अनारकली सूट

एक्ट्रेस ने पिंक कलर के अनारकली सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। डीवा का जरी वर्क सूट काफी ब्यूटिफुल लग रहा है।

सेक्विन पेप्लम स्टाइल सूट

पंजाबी वेडिंग में जैस्मिन का बेज कलर सेक्विन पेप्लम स्टाइल सूट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसके साथ सिल्वर ग्रीन स्टोन ज्वैलरी शानदार लग रही है।

चूड़ीदार हैवी वर्क सूट

एक्ट्रेस मेजेंटा पिंक कलर के हैवी वर्क सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ बिग झुमके लुक को और ज्यादा प्रिटी बना रहे हैं।

प्रिंटेड शरारा सूट

आजकल शरारा सूट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप इस तरह का सिंपल सोबर प्रिंटेड शरारा सूट कैरी करके खुद को क्लासी लुक देगा।

चुंदरी प्रिंट अफगानी सूट

आप चाहे तो पंजाबी वेडिंग में इस तरह के अफगानी सलवार चुंदरी प्रिंट सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एकदम पटोला लुक देंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ