जन्नत जुबैर ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री ने कई टीवी शोज समेत फिल्मों में भी काम किया है।
जन्नत एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ स्टाइल आइकन भी हैं। जिनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट का अंदाज काफी यूनिक और स्मार्ट होता है।
आज हम आपको जन्नत जुबैर के सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे यंग गर्ल्स इंस्पिरेशन लेकर ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।
आप ऑफिस में एक्ट्रेस के जैसा कॉटन सिल्क गोटा वर्क सूट ट्राई कर सकती हैं। ये सिंपल दिखने के साथ काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
अभिनेत्री का येलो ए लाइन कट दाना वर्क सूट ऑफिस में आपको काफी खूबसूरत लुक देंगे। ये सूट यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट रहते हैं।
समर में ऑफिस के लिए चिकन वर्क सूट काफी मॉडर्न लुक देते हैं। ऐसे सूट में आपके लुक की हर कोई तारीफ करेगा।
मानसून के सीजन में जन्नत के जैसा व्हाइट अनारकली सूट काफी प्रिटी लुक देता है। ये सूट ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
यदि आपको ऑफिस में ग्लैमरस दिखना है तो एक्ट्रेस का प्लाजो सूट भी ट्राई किया जा सकता है। ये कंफर्ट के साथ स्मार्ट लगते हैं।