जाह्नवी का साड़ी लुक जीत रहा है फैंस का दिल


By Arbaaj04, Aug 2022 04:11 PMjagran.com

साड़ी में जाह्नवी लग रही है खूबसूरत

जाह्नवी का ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी लुक फैंस को आ रहा हैं बेहद पसंद साड़ी में जाह्नवी लग रही है खूबसूरत

सोशल मीडिया पर एक्टिव

जाह्नवी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आती हैं और हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

जाह्नवी को फैंस दे रहे हैं मिलियन में प्यार

जाह्नवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 18 मिलीयन से भी ज्यादा फ्लॉवर्स हैं।

साड़ी लुक में स्माइल करती दिखी

जाह्नवी साड़ी वाली फोटो में खुल कर स्माइल करते दिखाई दी।

जाह्नवी ने पहना खूबसूरत झुमके

फैंस हुए जाह्नवी के छोटे से झुमके पर फिदा।

फोटो में सादगी भरी दिखी

जाह्नवी साड़ी पहने फोटो में सादगी वाला लुक देते दिखी।

जाह्नवी चौंकते रहती हैं फैंस को

जाह्नवी अपने नए नए लुक्स से फैंस का दिल जीतते रहती हैं।

अगली फिल्म जन गन मन

जाह्नवी जल्द ही जन गन मन में किरदार निभाते नजर आएगी।

PHOTO CREDIT : INSTAGRAM/JANHVI KAPOOR