नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकि हैं,ऐसे में आप कही बीच वाली जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन दिवा के ऑउटफिटस से आईडिया ले सकती हैं।
हिना खान भी अक्सर अपना बीच बेबी लुक शेयर करती नजर आती हैं। डिवा का ये जंपसूट आपको क्लासी लुक देगा।
आमना शरीफ अक्सर अपना बीच लुक शेयर करती रहती हैं। ऐसे में डिवा का ये ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस वाला बीच लुक बेस्ट है।
ग्लैमरस और बोल्ड लुक के लिए आप इस न्यू ईयर बीच वेकेशन के लिए जान्हवी के इस मोनोकिनी ड्रेस को भी ट्राय कर सकते हैं।
हॉट दिखने के लिए सारा अली खान का ये बिकिनी सेट लुक परफेक्ट है।
बीच वेकेशन के लिए शेफाली का ये स्टाइलिश लुक भी बेहतर है।