Mili first look: Janhvi Kapoor ने फिल्म 'मिली' का शेयर किया फर्स्ट लुक


By Arbaaj12, Oct 2022 04:20 PMjagran.com

फिल्म मिली

जाह्नवी ने अपनी फिल्म 'मिली' का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

रोल

जाह्नवी इस फिल्म में नर्स के रोल में नजर आएंगी। पोस्टर के मुताबिक फिल्म में एक्ट्रेस का नाम मिली नौडियल हैं।

प्रोड्यूसर बोनी कपूर

फिल्म मिली के प्रोड्यूसर जाह्नवी कपूर के पिता यानी बोनी कपूर हैं।

मलयालम रीमेक

जाह्नवी की फिल्म मिली की कहानी मलयालम फिल्म हेलेन के इर्द-गिर्द की हैं।

डायरेक्ट

जाह्नवी की आने वाली फिल्म मिली के डायरेक्टर मथुकुट्टी जेवियर हैं।

रिलीज डेट

जाह्नवी की ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM