बहन की बैचलर पार्टी में आग लगा देंगी Janhvi Kapoor की सेसी ड्रेस


By Akshara Verma03, Dec 2024 04:58 PMjagran.com

Janhvi Kapoor की सेसी ड्रेस

बॉलीवुड की फेमस और यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कम समय में अच्छा नाम कमा लिया हैं। यह अपने फैशन सेंस के लिए फेमस हैं। आज हम आपको जाह्नवी कपूर की कुछ सेसी और आग लगा देने वाली ड्रेस दिखाएंगे, जो बहन की बैचलर पार्टी में आपको सबसे एलिगेंट और अट्रैक्टिव लुक देंगी।

शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस

बहन की बैचलर पार्टी में भी आप शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर सेसी वाइब दे सकती हैं। इसके साथ पर्ल के इयररिंग्स आपको काफी एलिगेंट लुक देंगे।

स्टाइलिश सिल्ट रेड गाउन

जाह्नवी कपूर के इस आउटफिट को आप क्लासी हैंडबैग और गोल्डन इयररिंग्स के साथ आप कैरी कर सकती हैं।

0p

कोर्सेट नेट बॉडीकॉन ड्रेस

इस ड्रेस के साथ ब्लैक पेंसिल हील्स कैरी करके बैचलर पार्टी में आप अपना जलवा बिखेर सकती हैं। यह आपके लुक को क्लासी बनाएगा।

यूनिक एंड स्टाइलिश ड्रेस

इस ड्रेस को काफी यूनिक तरह से बनाया गया है। यह देखने में ही बेहद अट्रैक्टिव है। एक्ट्रेस इस ड्रेस में काफी एलिगेंट और स्टनिंग लग रही हैं।

एक्ट्रेस की सिजलिंग ड्रेस

अगर आपको अपनी बहन की बैचलर पार्टी की सुर्खियों में बने रहना हैं, तो एक्ट्रेस जैसी ड्रेस को पहनकर महफिल की जान बनें। एक्ट्रेस की यह सिजलिंग ड्रेस आपकी फिगर को भी काफी अच्छा लुक देगी।

डिजाइनर शोल्डर ड्रेस

आप इस ऑफ शोल्डर ड्रेस को सेसी लुक लेने के लिए से पहन सकती हैं। इस ड्रेस पर डायमंड का पेंडेंट लुक को काफी सुंदर बना देगा।