Janhvi Kapoor ने कट आउट ड्रेस में 'Maldives' से शेयर किया 'हॉट लुक'


By Shradha Upadhyay10, Dec 2022 10:49 AMjagran.com

मालदीव वेकेशन

जाह्नवी कपूर इन दिनों मालदीव में अपनी वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। जहां से डीवा लगातार अपना हॉट लुक फैंस के बीच शेयर करती नजर आ रही हैं।

मूनलाइट

हाल में जाह्नवी ने मालदीव से मूनलाइट में अपना व्हाइट कट आउट ड्रेस में हॉट लुक शेयर किया है।

बिकिनी लुक

इससे पहले एक्ट्रेस नियोन कलर की बिकिनी में अपने सिजलिंग अवतार से बवाल मचा चुकी हैं।

न्यू ईयर वेकेशन

यदि आप भी न्यू ईयर पर कहीं बीच वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो डिवा के इस मोनोकिनी और बाकि ऑउटफिट से आईडिया ले सकते हैं।

सोशल मीडिया

जाह्नवी लगातार अपने हॉट लुक्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। डीवा का हर लुक आते ही मिनटों में वायरल होने लगता है।

वर्कफ्रंट

हाल में एक्ट्रेस की फिल्म 'मिली' रिलीज होने के बाद बहुत जल्द जाह्नवी राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगी।

All Photo Credit : Instagram