Janhvi Kapoor की कूल 'समर ड्रेसेज' यंग गर्ल्स करें ट्राई


By Shradha Upadhyay11, May 2024 12:57 PMjagran.com

हिट एक्ट्रेस जान्हवी कपूर

जान्ह्ववी कपूर इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस हैं। जो कि अपनी एक्टिंग के साथ ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

जान्हवी अपकमिंग फिल्म

31 मई को जान्ह्ववी कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

जान्हवी ग्लैमरस लुक्स

अभिनेत्री अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। उनका हर पोस्ट आते ही वायरल होने लगता है।

जान्हवी कूल समर ड्रेसेज

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में आपको भी एक्ट्रेस की तरह इस वेदर में स्टाइलिश दिखना है तो जान्ह्ववी की इन ड्रेसेज से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

स्कर्ट-टॉप

हाल में जान्ह्ववी ने ब्लैक इन व्हाइट स्कर्ट नूडल स्ट्रैप शिमरी पिंक कलर के क्रॉप टॉप में हॉट लुक शेयर किया है। जो कि समर परफेक्ट है।

ब्लू को-ऑर्ड सेट

ब्लू कलर के लाइनिंग प्रिंट को-ऑर्ड सेट में एक्ट्रेस काफी स्मार्ट लग रही हैं। समर सीजन में ऑफिस के लिए ये बेस्ट रहेगा।

फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस

समर पार्टीज में आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन लुक से खुद को हॉट बना सकती हैं। ऐसे प्रिंट समर में कूल लुक देते हैं।

डेनिम मिनी स्कर्ट-टॉप

जान्ह्ववी कपूर डेनिम मिनी स्कर्ट कॉलर क्रॉप टॉप में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। गर्मियों में ऑफिस से लेकर पार्टी हर जगह पर ये फिट रहेगी।

ऐसे ही एक्ट्रेसेज की कूल समर ड्रेसेज के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ