Bigg Boss के घर में इन सेलेब्स ने की 'बदतमीजी' की हदें पार


By Shradha Upadhyay06, Jul 2023 05:09 PMjagran.com

बिग बॉस

सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस के हर नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। वही हर साल इस शो में दर्शकों को कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई - झगड़े और कहासुनी देखने को मिल ही जाती है।

नए विवाद

ऐसे में आज हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जिन्होंने शो के दौरान बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी।

देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना ने बिग बॉस के घर के अंदर शहनाज गिल का मजाक उड़ाने के साथ उनको बॉडी शेम भी किया था।

आसिम रियाज

आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई झगड़ों ने सारी हदें पार कर दी थीं। वही इस बीच आसिम ने सिद्धार्थ को 'गटर' जैसा गंदा वर्ड भी बोला था।

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने शो के दौरान सिद्धार्थ को गुंडा कहा था। इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे पर चाय और पानी भी फेंका था।

हिंदुस्तानी भाऊ

हिंदुस्तानी भाऊ ने शो के दौरान माहिरा शर्मा को मोटे होंठ वाली छिपकली जैसे गलत शब्द बोले थे।

अर्शी खान

बिग बॉस की बोल्ड कंटेस्टेंट अर्शी खान ने राहुल वैद्यय को नल्ला कहा था।

जैद हदीद

इन दिनों चल रहे बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद बेबिका धुर्वे की खूब बेइज्जती करते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ