जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर ब्लू वेलवेट ड्रेस संग मैचिंग कलर के ब्लू हेयर में अपना डॉल लुक शेयर किया है।
एक्ट्रेस ने इस आउटफिट संग अट्रैक्टिव मेकअप कैरी किया है।
डीवा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे ब्लू हेयर देख फैंस भी हैरान रह गए हैं।
वही इन क्लासी अटायर संग जैकलीन की किलर अदाएं फैंस को उनका दीवाना बनने और मजबूर कर रही हैं।
अभिनेत्री का ये न्यू लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
डीवा अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं।