जैकलीन फर्नांडीज का चमचमाती ड्रेस, ब्लू हेयर लुक इंटरनेट पर छाया


By Shradha Upadhyay31, Jan 2023 12:56 PMjagran.com

डॉल लुक

जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर ब्लू वेलवेट ड्रेस संग मैचिंग कलर के ब्लू हेयर में अपना डॉल लुक शेयर किया है।

अट्रैक्टिव मेकअप

एक्ट्रेस ने इस आउटफिट संग अट्रैक्टिव मेकअप कैरी किया है।

ब्लू हेयर

डीवा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे ब्लू हेयर देख फैंस भी हैरान रह गए हैं।

किलर अदाएं

वही इन क्लासी अटायर संग जैकलीन की किलर अदाएं फैंस को उनका दीवाना बनने और मजबूर कर रही हैं।

न्यू लुक वायरल

अभिनेत्री का ये न्यू लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

इंटरनेट सेंसेशन

डीवा अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं।

All Photo Credit : Instagram