इस नवरात्रि Ishita Dutta के शरारा सूट सेट्स में दिखें खूबसूरत


By Shradha Upadhyay19, Sep 2024 01:03 PMjagran.com

बेहतरीन अभिनेत्री इशिता दत्ता

इशिता दत्ता बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। आज डीवा इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं।

फैशन क्वीन इशिता दत्ता

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। वैसे तो डीवा हर लुक में बवाल मचाती हैं, लेकिन इंडियन में वो बेहद खूबसूरत लगती हैं।

इशिता दत्ता शरारा सूट सेट

आज हम आपको इशिता दत्ता के शरारा सूट सेट दिखाएंगे। जिन्हें आप इस नवरात्रि अलग-अलग दिन कैरी करके खुद को ब्यूटीफुल बना सकती हैं।

येलो मिरर वर्क सूट

अभिनेत्री येलो कलर के मिरर वर्क हैवी फ्लेयर शरारा सूट में एकदम ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने बालों को हाफ हेयर स्टाइल लुक दिया है।

लेवेंडर कॉटन सिल्क सूट

इशिता लेवेंडर कलर के कॉटन सिल्क सूट में कहर ढहा रही हैं। सूट की कुर्ती के ऊपर व्हाइट फ्लावर पैच और नेटिड दुपट्टा शानदार लुक दे रहा है।

ग्रीन कॉटन सूट

हरा रंग पूजा में शुभ माना जाता है। ऐसे में आप डीवा के जैसे कॉटन प्रिंटेड शरारा सूट को भी नवरात्रि में पहन सकती हैं। इसके साथ जूड़ा बन झुमकी इयररिंग जंच रहे हैं।

पीच कलर सूट लुक

आप इशिता दत्ता के जैसा गोटा वर्क वाला पीच कलर शरारा सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको बेहद ब्यूटीफुल लुक देगा। नवरात्री के लिए ये बेस्ट चॉइस रहेगी।

प्रिंटेड सूट सेट

आप माता के दिनों में एक्ट्रेस की तरह प्रिंटेड येलो, रेड विद व्हाइट शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ कर्ली हेयर खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ