'समर परफेक्ट' हैं Ishita Dutta की डिफरेंट स्टाइल कॉटन ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay06, Jun 2024 05:04 PMjagran.com

बेहतरीन अभिनेत्री इशिता दत्ता

इशिता दत्ता उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं। जिन्होंने टीवी की दुनिया से अपना करियर शुरू कर बेहद कम समय में बॉलीवुड में नाम कमा लिया।

फैशन आइकन

एक शानदार अदाकारा होने के साथ इशिता फैशन आइकन भी हैं। जो कि मां बनने के बाद भी बेहद स्टाइलिश दिखती हैं। एक्ट्रेस का हर ऑउटफिट कमाल का होता है।

इशिता दत्ता समर ड्रेसेज

गर्मियों के मौसम में यदि आप भी हर दिन कुछ डिफरेंट ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं, तो अभिनेत्री की समर स्पेशल कॉटन ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।

कॉटन कुर्ती ड्रेस

हाल में इशिता ने लाइट ग्रीन कलर की कॉटन कुर्ती ड्रेस में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।

ब्लैक हकोबा जंपसूट

अभिनेत्री का ब्लैक हकोबा जंपसूट लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। गर्मियों में ऑफिस के लिए ये लुक बेस्ट रहेगा।

स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

यदि आप इस समर सीजन कुछ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आप भी एक्ट्रेस की तरह प्रिंटेड कॉटन स्कर्ट के साथ प्लेन शर्ट कैरी कर सकती हैं। ये आपको स्मार्ट लुक देगा।

शॉर्ट्स क्रॉप टॉप

आप समर वेकेशन पर जा रही हैं तो इशिता दत्ता के मल्टीकलर शॉर्ट्स क्रॉप टॉप और शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को एकदम कूल बना देगा।

को-ऑर्ड सेट

आजकल को-ऑर्ड सेट काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस की तरह ऑफिस या कहीं घूमने जाने के लिए इस ऑउटफिट को पहन सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ