आयरन के लिए खाएं ये हेल्दी चीजें, हफ्ते भर में दिखने लगेगा असर


By Farhan Khan05, Feb 2025 09:41 AMjagran.com

आयरन की कमी से क्या होता है?  

अगर खून में आयरन की कमी हो जाए, तो व्यक्ति को एनीमिया हो सकता है। एनीमिया होने से व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है। ऐसे में शरीर में आयरन की कमी कभी नहीं होनी चाहिए।

आयरन रिच फूड्स

आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। आइए इन फूड्स के बारे में विस्तार से जानें।

पालक खाएं

आप पालक का सेवन कर सकते हैं। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। पालक में भरपूर रूप से आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

रोज 1 आंवला खाएं

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक,  आंवले में विटामिन-सी, आयरन और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर से आयरन की कमी को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

चुकंदर है बेस्ट

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि चुकंदर खाने से हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ता है, जिससे शरीर में खून की कमी दूर हो सकती है।

दाल का सेवन करें

साबुत अनाज और दालें आपके शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं। दालों में अधिक मात्रा में हीमोग्लोबिन पाया जाता है।

तुलसी की पत्तियां

तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल करने से शरीर में आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है। आपको डाइट में ये पत्तियां जरूर शामिल करनी चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com